Rain in Uttar Pradesh
Rain in Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश , दिल्ली , पंजाब, हरियाणा समेत मध्यप्रदेश के अधिकांश जिलें भीषण गर्मी के चपेट में है. इसी बिच IMD के तरफ से एक राहत भरी खबर सामने आ रही है. IMD की रिपोर्ट के अनुसार देश के कई राज्यों में 6 मई , 7 मई और 8 मई को मुसलाधार बारिश हो सकती है. जिन राज्यों के बारिश की सम्भावना जताई गई है उनका नाम है उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, पंजाब और दिल्ली.

IMD की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर भारत के पश्चिमी विक्षोभ सक्रीय हो रहा है. जिसके कारण कई इलाकों में जमकर बारिश के साथ ओलावृष्टि और तेज हवाए चलने की सम्भावना है. इसके अलावा उत्तर पूर्वी भारत जैसे मेघालय , असम , त्रिपुरा और नागालैंड में एक या दो मई को आंधी तूफान के साथ भारी बारिश होगी.

वर्तमान में तो पुरे उत्तर भारत में ताप लहर चल रहा है. दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश , बिहार , पंजाब, हरियाणा और झारखण्ड सभी जगह हीट वेव चलने के ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. पश्चिम बंगाल के कलाइकुंडा का तापमान तो 47 डिग्री से भी ऊपर चला गया है.

आइये जानते है देश के कुछ प्रमुख नगरों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान:

शहरआज का अधिकतम तापमान (°C)आज का न्यूनतम तापमान (°C)
दिल्ली3320
मुंबई3228
कोलकाता3525
चेन्नई3728
बैंगलोर2920