Rain in Uttar Pradesh
Rain in Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश के पूर्वी जगहों पर तो भीषण गर्मी पड़ रही है. वहीँ दूसरी तरफ पश्चिमी उत्तर प्रदेश कुछ जिलों में मूसलाधार बारिश का अनुमान लगाया गया है. IMD ने आंधी और तूफान का अलर्ट जारी किया है. बिहार से सटे जितने भी जिलें है सभी में लू का अलर्ट जारी कर दिया गया है. उन सभी जिलों में अधिकतम तापमान 43 डिग्री को पार करता हुआ दिखाई दे रहा है.

लखनऊ मौसम विभाग से मिली जानकरी से अनुसार दिनांक 28 और 29 अप्रैल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सीमावर्ती जिलों में आंधी तूफान के साथ भारी बारिश की सम्भावना जताई गई है. साथ ही यह बारिश कई इलाकों में बिजली के कड़कने का भी कारण बन सकती है.

बीते दिन देश के कई राज्यों में हल्की बौछार हुई है जिसमे उत्तराखंड , हिमाचल प्रदेश के कुछ जिलों में , चंडीगढ़ , दिल्ली , पंजाब और हरियाणा शामिल है. साथ ही बिहार , झारखण्ड , पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश की कई जिलों में हीट वेब चले है.

निचे कुछ राज्यों के नाम दिए गए है जहाँ – जहाँ आंधी तूफ़ान के साथ भारी बारिश होगी.

राज्यतारीखमौसमचेतावनी
हिमाचल प्रदेश28-30 अप्रैलबारिशआंधी, तूफान, बिजली
उत्तराखंड28-30 अप्रैलबारिशआंधी, तूफान, बिजली
पंजाब28 और 29 अप्रैलबारिशआंधी, तूफान, बिजली
हरियाणा28 और 29 अप्रैलबारिशआंधी, तूफान, बिजली
चंडीगढ़28 और 29 अप्रैलबारिशआंधी, तूफान, बिजली
उत्तर प्रदेश28 और 29 अप्रैलबारिशआंधी, तूफान, बिजली
पंजाब29 अप्रैलओले गिरनाचेतावनी