उत्तर प्रदेश की परिवहन मुख्यालय लखनऊ से राज्य में BS-6 बसों की संख्या में और इजाफा किया गया है. मुरादाबाद परिक्षेत्र को 40 और बस दी गई है. ये सभी बस बीएस-6 बस है. इस बस से प्रदुषण कम होता है. इन बसों के यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए कई नई और आधुनिक सुविधा दी गई है. यात्रियों से भरी बस कच्ची रोड पर फिसल न जाए इसके लिए सभी बस में एबीएस (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) लगाये गए है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुरादाबाद परिक्षेत्र में दी गई इन नई 40 बस में से ज्यादातर बस दिल्ली रूट के लिए है. मुरादाबाद में अब कुल बसों की सख्या 152 हो गई है. जो की यहाँ के यात्रियों के लिए एक ख़ुशी की खबर है. लोगो को अब सीट मिलेगा. इन बसों में कई आधुनिक सुविधा भी दे गई है जैसे आपातकाल की स्थिति में 8 मिनट के भीतर सहायता पूछेगी, बस के अन्दर पैनिक बटन दिए गए है.

इन बसों में अभी दिव्यांग जनों और लेडीज और वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से सीट रिज़र्व किये गए है. इन बस में एक बार में 52 लोग यात्रा कर सकते है. स्पीकर के द्वारा इसमें अनाउंसमेंट की जाएगी की आगला स्टॉपेज कौन सा है. साथ ही डिस्प्ले बोर्ड भी लगाये गए है.

आइये जानते है किस रूट के लिए कितनी बस दी गई है. सभी जानकारी निचे दी गई है.

डिपोबीएस-6 बसों की संख्या
मुरादाबाद13
रामपुर5
बिजनौर4
नजीबाबाद2
चांदपुर1
अमरोहा2