वाराणसी (काशी) और नई दिल्ली के बीच कुल 759 किलोमीटर की दुरी है. पहले यह सफ़र ट्रेन से 12 से 14 घंटे का हुआ करता था. लेकिन अब ये सफ़र मात्र 8 घंटे में पूरा हो जायेगा. जी हां दोस्तों दिल्ली से काशी मात्र 8 घंटे में पूरा होगा. भारतीय रेलवे देश की आम जनता के लिए एक महत्वपूर्ण सेवा शुरू की है।
दिल्ली से धर्मनगरी काशी की दूरी:
ट्रेन संख्या 22436 और 22435 वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जो नई दिल्ली से खुलती है और वाराणसी जाती है. यह एक सेमीहाई स्पीड ट्रेन है. यह ट्रेन 750 किलोमीटर की दुरी मात्र 8 घंटे में तय कर लेती है. इस वन्दे भारत ट्रेन को दिल्ली से वाराणसी के सफ़र में केवल दो स्टॉपेज पर रुकना होता है. पहला स्टॉप कानपूर सेंट्रल है जो दिल्ली से लगभग 450 किलोमीटर की दुरी पर है. वहीँ दूसरा स्टॉप पप्रयागराज है.
इस तरह से वंदे भारत एक्सप्रेस ने भारतीय रेलवे के इतिहास में एक नई मील का पत्थर साबित हो रहा है. जो देश की यात्रा सुविधाओं को नई ऊचाइयों तक ले जाने का संकेत दे रहा है.
आइये जानते है इस वन्दे भारत ट्रेन की पूरी डिटेल:
ट्रेन संख्या: 22436 (दिल्ली से वाराणसी) / 22435 (वाराणसी से दिल्ली)
ट्रेन नाम: वंदे भारत एक्सप्रेस
स्टॉपेज और समय सारणी:
- नई दिल्ली – प्रस्थान: 06:00 AM
- कानपुर सेंट्रल (उत्तर प्रदेश) – ठहराव: 10:20 AM / प्रस्थान: 10:22 AM
- प्रयागराज जंक्शन (उत्तर प्रदेश) – ठहराव: 01:15 PM / प्रस्थान: 01:17 PM
- वाराणसी जंक्शन (उत्तर प्रदेश) – पहुंच: 02:00 PM