Honda Activa Electric 2023: होंडा कंपनी ने अपनी प्रसिद्ध स्कूटर सीरीज ‘एक्टिवा’ को इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च किया है , जिसका नाम होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक है। देश में चल रहे बाकि इलेक्ट्रिक कंपनी जैसे Ola, TVS और hero को तगड़ा प्रतिस्पर्धा मिलने वाला है. यह स्कूटर भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में पेश किया गया है।
Honda Activa Electric 2023 की कीमत और फीचर
- Honda Activa Electric 2023 में त्युबेलेस टायर लगे होंगे.
- यह एक लो मेंटेनेंस इलेक्ट्रिक वाहन होगा. जिसे आप रफ एंड टफ तरीके से चला सकते है.
- Honda Activa Electric 2023 की कीमत 1.1 लाख रूपये रखी जाएगी.
- फ़िलहाल इसके एक ही वैरिएंट की पुष्टि हुई है. जिसका नाम Honda Activa Electric STD होगा.
- ऐसा माना जा रहा है की Honda Activa Electric STD साल 2023 के सितम्बर में लांच हो जाएगी.
- यह इलेक्ट्रिक बाइक एक बार फुल चार्ज कर लेने पर 120 KM की ड्राइविंग रेंज दे सकता है.
यह भी पढ़े: Yamaha R3 2023 का शोरूम में पुराना स्टॉक क्लीयरेंस ऑफर, मिल रहा है काफी सस्ते दाम पर,
होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक में 0.75 किलोवाट का मोटर लगा हुआ है जो स्कूटर को 70 किलोमीटर प्रति घंटे की गति तक ले जाता है। Honda Activa Electric लिथियम यूनियन बैटरी के साथ आता है जो स्कूटर को आधार भूत चार्जिंग में 4-5 घंटे में फुल चार्ज कर सकता है। इससे स्कूटर 120 किलोमीटर तक का रेंज प्रदान करता है।
होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक में डिजाइन नया नहीं है। इसके एक्सटीरियर में कोई बदलाव नहीं हुए हैं और इसके इंटीरियर भी पहले वाले एक्टिवा के समान हैं। Honda Activa Electric 2023 में Hero Vida V1 के जैसा ही मोटर लगा हुआ है. इसके साथ ही हौंडा 10 और दो पहिया EV लांच करने वाली है.
होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक में कुछ नए फीचर्स भी शामिल हुए हैं जैसे कि डिजिटल मीटर, प्रीमियम एलईडी हेडलाइट, एबीएस जैसी एडवांस फीचर्स भी हैं।