भारतीय सिविल सेवा (UPSC) में सफलता पाना किसी भी उम्र में बड़ा उपलब्धि होती है. सभी का सपना होता है की UPSC क्रैक करके IAS बने. लेकिन ये डगर आसान नहीं होगा. कमजोर व्यक्तित्व का व्यक्ति को उसे कर ही नहीं सकते. जिनके अन्दर निरंतर कुछ करने का जूनून होंता है वो ही सिर्फ इसमें टिक पाते है.
आतिफ जामिया RCA का स्टूडेंट है. आतिफ ने UPSC के परीक्षा में 817वीं रैंक हासिल किया है. आपको बता दें की जामिया आरसीए से कुल 151 कैंडिडेट का सिलेक्शन हुआ है. आतिफ ने बताया की वो रोजाना 6 से 8 घंटे के पढाई करते थे. उन्होंने कहा की सिर्फ पढाई करना ही जरुरी नहीं है आपके मन में ये निश्चय होना चाहिए की मुझे IAS बनना है.
आतिफ का यह 6वां प्रयास था. इससे पहले आतिफ लगातार 5 बार फेल हो चुके थे. लेकिन इस बार उन्होंने UPSC में जामिया आरसीए 817वीं रैंक प्राप्त की है. आतिफ बताते है की फेल होने के बाद माता – पिता एवं परिवार का सपोर्ट होना बहुत जरुरी है. परिवार ही आपको मुश्किल वक्त में साथ देता है.
आतिफ के माता-पिता दोनों ही शिक्षक हैं. उनकी बहन एक डॉक्टर है। आतिफ ने कहा, “मुझे बचपन से ही पढ़ाई का काफी दबाव था। घरवाले चाहते थे कि मैं पढ़ाई करके अच्छी पोस्ट पर काम करूं।”