Agra: City buses every 2 minutes, no more waiting in Tajnagari
Agra: City buses every 2 minutes, no more waiting in Tajnagari

एक तो सिटी बस की यात्रा उठा पटक वाली होती है. उसमे अगर गर्मी का तड़का लग गया तो लोगो की जिंदगी हराम होने से कोई नहीं रोक सकता है. कुछ ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए की रोड पर निकले और बस मिल गई . धूप में खड़ा होकर इंतजार नहीं करना पड़े. तो उत्तर प्रदेश के आगरा में अब ऐसी ही बस की व्यवस्था आने वाली है. खास कर MG रोड पर तो बसों की फ्रीक्वेंसी को बढ़ाने पर विचार चल रहा है.

अब जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है बस का सफ़र मुश्किल होता जायेगा. लेकिन 1 अप्रैल से आगरा के सिटी बसों की फ्रीक्वेंसी बढ़ा दिया जायेगा. अब हर 2 मिनट पर सिटी बस मिलेगी. ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. पहले यही 10 मिनट पर मिलती थी. 10 मिनट पर बस आने से सभी यात्री को धुप में खड़ा होकर प्रतीक्षा करनी होती थी.

गर्मी के मौसम में अब यात्रियों को सड़क पर सिटी बस की इंतजार कम करने के लिए सिटी बसों की टाइमिंग में बदलाव किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार आगरा के 21 रूटों पर सुबह 5ः00 बजे से रात 11ः00 बजे यह उपाय यात्रियों को सुविधा देगा और उन्हें बस का लंबा इंतजार नहीं करना होगा।

आपको बता दें की बसों की व्यवस्था को सुधारने के लिए अधिकारियों की टीम गठित की जा रही है। किसी भी बस के किराया में कोई बदलाव नहीं किया गया है. बसों का किराया 12 से ₹60 प्रति यात्री होगा। अभी तक बसें सुबह 6ः00 बजे से रात 10ः00 बजे तक चलती थीं। जो अब 5ः00 बजे से रात 11ः00 बजे तक चलाई जाएगी.

शहर में बसों से लगभग 18000 यात्री दिन में सफर करते हैं। हर रोज लगभग ₹400000 का राजस्व होता है। शहर में 100 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जा रहा है।