UP Board 10th Result Topper : उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं कक्षा के परिणामों घोषणा कर दी है. 10वीं कक्षा के लिए सीतापुर की प्राची निगम टॉपर बनी है. वहीँ आगरा जिला की टॉपर सौम्या बनी है. उन्होंने अपने परीक्षा में 97.17 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. वे अपने जिले आगरा में टॉप कर गई हैं।
सौम्या ने जिले का गौरव बढ़ाया है। सौम्या को टॉप 10 में जगह मिली है. सौम्या बताती है की वो इस रिजल्ट से काफी खुश है. उन्होंने कहा की वो काफी मेहनत से पढाई की थी. दिन-रात सिर्फ पढ़ती ही रहती है. इसीलिए परिश्रम और मेहनत का परिणाम है की वो आगरा टॉपर बन गई है.
आगे क्या करना है ऐसा पूछे जाने पर सौम्या ने कहा की वो आगे चल कर IAS बनेगी. वो सिविल सेवा में अधिकारी बनना चाहती है. ग्रेजुएशन के बाद वो UPSC की तैयारी शुरू करेगी. उनका सपना है वो IAS बनकर देश की सेवा करे.
आपको बता दें की 10वीं परीक्षा में जिला टॉप करने वाली सौम्या फतेहपुर सीकरी के बीआर इंटर कॉलेज में पढ़ती हैं। वे एक साधारण परिवार से हैं और उनके पिता उनके साथ नहीं रहते हैं। वे अपने नाना के घर रहती हैं, जो कि फतेहपुर सीकरी के वाटरवक्र्स क्षेत्र में है।
सौम्या ने हाईस्कूल में 600 में से 583 अंक हासिल किए हैं. जो कि उनकी प्रतिभा और प्रयास का परिणाम हैं। उनका आगे का उद्देश्य है कि वे अपने पढ़ाई को इसी तरह जारी रखेंगी और एक आईएएस ऑफिसर बनेंगी।