प्रत्येक वर्ष, प्रतिमाह सैलरी पाने वाले कर्मचारी को मार्च महिना का इंतजार रहता है. क्योकि मार्च का महिना एक ऐसा महिना होता है जिसमे सभी कंपनी की सालभर की आय घोषित की जाती है. इसी महीने का सभी एम्प्लाइज को भी इंतजार रहता है. क्योकि इसी मार्च एंडिंग में सैलरी इन्क्रीमेंट भी होती है. आज की कहानी ऐसी एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम कर रहे व्यक्ति की है जिसकी सैलरी इन्क्रीमेंट लगभग 30 करोड़ रूपये की हुई है.
अरविंद कृष्णा पिछले 34 वर्षों से IBM में कार्यरत है. उन्होंने अपनी जीवन का बहुत बड़ा हिस्सा इस बड़ी कंपनी को दे दिया. IBM के सीईओ, ने कंपनी को अगुवाई की है। उनकी सालाना पैकेज अब 154 करोड़ रुपये है. जो पिछले साल से बढ़कर हुआ है। उन्होंने बड़ी कॉरपोरेट डील की और अपने करियर में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है।
कंपनी IBM ने अरविंद कृष्णा को 30 करोड़ रुपये का इंक्रीमेंट दिया। वह कंपनी को लीड कर रहे हैं। उन्हें 2020 में कंपनी का सीईओ बनाया गया था। उनके पिता भारतीय सेना के अफसर थे।
अरविंद ने भारत के तमिलनाडु से स्कूल की पढ़ाई की थी. ग्रेजुएशन के लिए वो कानपुर आईआईटी को चुना था। IIT से निकलने के बाद वो अमेरिका में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी की थी. फिर वो साल 1990 में IBM ज्वाइन कर लिया था. तब से लेकर आज तक वो IBM में ही नौकरी कर रहे है. और सबसे ऊचे पद पर कार्यरत है. उन्होंने टॉप पर पहुंचने से पहले तमाम पोस्ट पर काम किया था।