मध्य प्रदेश के ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया हवाई अड्डे पर यात्रियों के सुविधा के लिए एक नए टर्मिनल का निर्माण कार्य पूरा हो चूका है. इस एअरपोर्ट का नया टर्मिनल 2 अप्रैल से शुरू भी हो गया है. इसका उद्घाटन 10 मार्च को किया गया था. अब इस एअरपोर्ट के नए टर्मिनल का ऑपरेशनल रेडीनेस एण्ड एयरपोर्ट ट्रांजीशन (ORAT) सर्टिफिकेशन का भी काम समाप्त कर लिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार इस नए टर्मिनल से शुरुआत में 6 शहरों के लिए फ्लाइट उडान भड़ेगी. इसके लिए 4 एयरलाइन्स ने अपनी फ्लाइट को सन्देश भी भेज दिया है. आइये जानते है किस रूट और किस शहरों के लिए कितनी फ्लाइट उपलब्ध कराई गई है.
एयरलाइन | उड़ानों का मार्ग | फ्लाइटों की संख्या | चालित दिन |
---|---|---|---|
एयर इंडिया एक्सप्रेस | ग्वालियर – बेंगलुरु | छह | दैनिक |
एयर इंडिया एक्सप्रेस | ग्वालियर – दिल्ली | छह | दैनिक |
एयर इंडिया एक्सप्रेस | ग्वालियर – हैदराबाद | छह | दैनिक |
एलाइंस एयर | ग्वालियर – इंदौर | एक | बुधवार और रविवार |
इंडिगो एयरलाइंस | ग्वालियर – दिल्ली | दैनिक | दैनिक |
इंडिगो एयरलाइंस | ग्वालियर – मुंबई | दैनिक | दैनिक |
ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के शुरू होने से अब हर वर्ष 20 लाख यात्रियों को उडान की सेवा मिल सकेगी. त्यौहार या रश ऑवर में नए टर्मिनल से 1400 यात्री एक साथ आवागमन कर सकेंगे. जानकारी के लिए आपको बता दें की 16 चेक-इन काउंटर और 600 कार की पार्किंग की सुविधा प्रदान की जा रही है.