Heavy Rain in Uttar Pradesh
Heavy Rain in Uttar Pradesh

पूरा उत्तर भारत भीषण गर्मी के चपेट में है. गर्मी इतनी है की लोग दोपहर में घर से भी नहीं निकलते है. लखनऊ मौसम विभाग ने लू को लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया है. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तो तापमान 43 डिग्री को भी पार कर गया है. वहीँ दूसरी तरफ मौसम विभाग का कहना है की आंधी के साथ बारिश की संभावना उन इलाकों में है जहां पिछले कुछ दिनों से बेहद उच्च तापमान देखा गया है.

बता दें की मौसम विज्ञानिक ने अनुमान लगाया है की उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में आंधी और बारिश होगी जबकि यूपी के 35 जिलों में हीटवेव का कहर बरपेगा. निचे कुछ प्रमुख शहरों के तापमान की चर्चा की गई है.

स्थानअधिकतम तापमान (°C)न्यूनतम तापमान (°C)
लखनऊ40.824.5
हरदोई40.026.0
कानपुर40.223.4
लखीमपुर खीरी40.422.4

अब जानते है उन जगहों के बारे में जहा आंधी और बारिश होगी. सभी जिलों के नाम निचे दिए गए है.:

स्थान
रामपुर
मेरठ
ज्योतिबाफुले नगर
मुरादाबाद
अलीगढ़
बिजनौर
मथुरा
सहारनपुर
गाजियाबाद
बुलंगशहर
मुजफ्फरनगर