ऐसा कहा जाता है की अगर समाज का विकास करना है तो महिलाओ को रोजगार देना शुरू कर दो. समाज में विकास अपने आप आने लगेगा. सबसे जरुरी होता है महिलाओं को शिक्षित करके रोजगार देना. उत्तर प्रदेश की कुछ महिलाएं भी कुछ ऐसा ही उदाहरण पेश कर रही है.
लोहिया नगर जो उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में स्थित है. यहाँ की कुछ महिलाओ का संगठन ने गाय के गोबर से धुप अगरबत्ती तैयार कर रही है. गाय के गोबर को सुखा कर धूपबत्ती तैयार कर उसे बाजार में बेचकर ये महिलाएं आत्मनिर्भर हो चुकी है. यह धूपबत्ती पर्यावरण के दृष्टिकोण के भी काफी अच्छा है.
आपको बता दें किन एक धूपबत्ती की कीमत 40 से 80 रूपये होती है. पर्व त्यौहार में तो इसका डिमांड और बढ़ जाता है. इस पहल के माध्यम से महिलाएं न केवल अपनी आत्म-स्वावलंबना में सफल हो रही हैं, बल्कि वे पर्यावरण के प्रति भी जवाबदेहीपूर्ण नागरिक बन रही हैं।
सबसे पहले गाय के गोबर को गौशाला से माँगा लिया जाता है. फिर उसे सुखा कर उसका पाउडर बना लिया जाता है. फिर उसमे कई तरह के जड़ी-बूटी मिला कर उसे सुगंधित बना कर धूपबत्ती बना लिया जाता है. इस धूपबत्ती की डिमांड लगातार बढ़ रही है. कई राज्य जैसे उत्तर प्रदेश , दिल्ली , पंजाब, हरियाणा, बिहार में इसकी डिमांड लगातार बढ़ रही है.