उत्तराखंड 10वीं बोर्ड की परीक्षा 2024 का रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है. उत्तराखंड के गढ़वाल के युवा आयुष ने हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में 99% अंक प्राप्त कर राज्य के स्तर पर तीसरी रैंक हासिल की है. इस खबर को जानते ही आयुष और उनके घर वाले , सगे सम्बन्धी और शिक्षक सभी ख़ुशी से झूम उठे है. आयुष ने बताया की फ़िलहाल तो उनका सपना है वो इंटरमीडिएट में पुरे उत्तराखंड में टॉप करे.

आइये जानते है इस बार उत्तराखंड दसवीं बोर्ड में कितने छात्र ने परीक्षा दिया था और कितने को सफलता मिली है.

परीक्षाकुल छात्रोंपास छात्रोंपास %
10वीं कक्षा11237710017985.59

आयुष का सरस्वती विद्या मंदिर श्रीकोट गंगनाली, पौड़ी जिले के श्रीनगर गढ़वाल स्थित स्कूल से पढाई किया है. आयुष को 500 में से 495 अंक हासिल किये है. जो की 99% के साथ पुरे राज्य में तीसरा स्थान है. वहीँ उत्पितराखंड के थौरागढ़ की प्रियांशी रावत ने टॉप किया है. प्रियांशी रावत को 99.60% अंक प्राप्त हुआ है.

आयुष ने कहा की वो आगे चल कर न्यूरो सर्जन बनना चाहते है. जिसके लिए वो अभी से ही काफी मेहनत कर रहे है. इस सफलता के साथ वह न केवल अपने परिवार और समाज के लिए गर्व का विषय बने हैं बल्कि उनकी कहानी भी आगे बढ़ने वाले पीढ़ियों को प्रेरित करेगी.