शिक्षा के आधार पर ही किसी इन्सान का भविष्य तय होता है. अगर किसी बच्चे में बचपन से ही शिक्षा प्राप्त करने की संकल्पना है तो वो जरुर एक बड़ा आदमी बनता है. उत्तर प्रदेश के वाराणसी के छात्र अनुज कुमार मिश्र भी कुछ इसी श्रेणी के छात्र है.

आपको बता दें की वाराणसी निवासी अनुज कुमार मिश्रा UP Board 12th के जिला टॉपर बने बने है. अनुज ने उत्तर प्रदेश इंटरमीडिएट के परीक्षा में पुरे वाराणसी में टॉप किया है. उनको +2 में कुल 96.80% मार्क्स आये है. मतलब ये की अनुज कुमार मिश्र को 500 में से 484 अंक प्राप्त हुआ है.

इसमें कोई शक नहीं की वाराणसी के लाल ने एक अद्भुत प्रदर्शन किया है और पुरे प्रदेश में अपने जिला और माता पिता का नाम रौशन किया है. उन्होंने बताया की कैसे वो रात-रात भर पढाई करके ये मुकाम हासिल किया है. उन्होंने कहा की वो परीक्षा से पहले 16-17 घंटे तक सिर्फ पढाई करते थे.

अनुज कुमार मिश्रा वहीँ के गांव के  संत नारायण बाबा पब्लिक स्कूल के छात्र है. उनके पिता सुशील मिश्रा उसी स्कूल में पढ़ाते है. और माँ भी उसी स्कूल में शिक्षिका है. आगे क्या करना है ये पूछे जाने पर अनुज ने कहा की वो आगे चल कर IAS अधिकारी बनना चाहते है.