ट्रेन से सफ़र करने के बारे में हमारा तो यही ख्याल है की अगर बहुत जरुरत नहीं है तो सफ़र न ही करे तो अच्छा है. क्योकि सभी ट्रेनें फुल हो चुकी है. ट्रेन में लोग ठूसा-ठूसा कर यात्रा करने को मजबूर हो चुके है. भारतीय रेलवे ने गर्मी के मौसम के आगमन के साथ ही यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए नई पहल की है. इस पहल के तहत रेलवे ने आगामी दिनों में दो स्पेशल ट्रेनें शुरू करने का ऐलान किया है. ये ट्मरेनें ध्य प्रदेश (एमपी) से गुजरेंगी और बिहार और मुंबई के लिए एक आसान और सुगम यात्रा विकल्प प्रदान करेंगी।

लोकमान्य तिलक टर्मिनस- समस्तीपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन

ट्रेन का नाम: लोकमान्य तिलक टर्मिनस- समस्तीपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
ट्रेन क्रमांक: 01043
तारीख: 27 जून तक प्रत्येक गुरुवार
मार्ग: एलटीटी स्टेशन से 12.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शुक्रवार को रात 12.20 बजे इटारसी पहुंचेगी। 12.30 बजे इटारसी से प्रस्थान कर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 21.15 बजे समस्तीपुर स्टेशन पहुंचेगी।

ट्रेन का नाम: 01044 समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
ट्रेन क्रमांक: 01044
तारीख: 28 जून तक प्रत्येक शुक्रवार

route
समस्तीपुर
इटारसी
लोकमान्य तिलक टर्मिनस
कल्याण
इगतपुरी
नासिक रोड
भुसावल
खंडवा
इटारसी
पिपरिया
जबलपुर
कटनी
मैहर
सतना
मानिकपुर
प्रयागराज छिवकी
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन
बक्सर
आरा
दानापुर
पाटलिपुत्र
हाजीपुर
मुजफ्फरपुर

प्रयागराज जंक्शन-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन

ट्रेन का नाम: 01046 प्रयागराज जंक्शन-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन
ट्रेन क्रमांक: 01046
तारीख: 2 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार
मार्ग: प्रयागराज जंक्शन से 18.50 बजे रवाना होगी। अगले दिन गुरुवार को सुबह 4 बजे इटारसी पहुंचकर 4.10 बजे प्रस्थान करेगी। मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए शाम 4.05 बजे एलटीटी पहुंचेगी।

ट्रेन का नाम: 01045 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-प्रयागराज जंक्शन स्पेशल ट्रेन
ट्रेन क्रमांक: 01045
तारीख: 3 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार

मार्ग
एलटीटी
इटारसी
पिपरिया
प्रयागराज जंक्शन
कल्याण
इगतपुरी
नासिक रोड
भुसावल
खंडवा
इटारसी
पिपरिया
जबलपुर
कटनी
सतना
मानिकपुर