UPSC Result 2023 : लोग न जाने कितने रूपये खर्च कर बड़ी-बड़ी कोचिंग में एडमिशन लेते है. फिर भी IAS नहीं बन पाते है. यहाँ हम ये नहीं कह रहे है की कोचिंग लेना ठीक नहीं , यहाँ हम ये कह रहे है की सेल्फ स्टडी से दम पर भी UPSC की परीक्षा पास की जा सकती है. बिल्कुल सही सुना आपने यह काम उत्तर प्रदेश की आरफा खान ने कर दिखाया है.

आरफा खान वाराणसी के कोयला बाजार इलाके की रहने वाली है. उन्होंने बिना किसी कोचिंग के UPSC परीक्षा में पास कर लिया है. उनको आल इंडिया 111 वीं रैंक प्राप्त हुआ है. रिजल्ट की खबर सुनते ही किसी को यकीन नहीं हुआ की यह कैसे हो गया. लेकिन यह बात सच है. उन्होंने बिना कोचिंग के सिविल सर्विस अधिकारी बन गई है.

वाराणसी की आरफा खान पिछले 3 वर्ष के UPSC की तैयारी कर रही है. वो घर पर ही सेल्फ स्टडी करती है. उनके पिता की एक दुकान है. उनका एक भाई भी है जो सरकारी नौकरी कर रहे है. आरफा खान का कहना है की वो डेली न्यूज़ पेपर पढ़ती थी. वो डेली आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस करती थी. वो प्रतिदिन 5-6 घंटे का गहन अध्ययन करती है.

तब जाकर ये रिजल्ट हाथ लगा है. यह सफ़र आसान नहीं था. खुद को प्रतिदिन मोटीवेट करना आसान नहीं होता. वो BHU से कंप्यूटर साइंस की स्टूडेंट रही है. वो बीटेक कम्पलीट कर चुकी है. उनको पहले सॉफ्टवेर इंजिनियर की नौकरी थी. जिसको उन्होंने छोड़ दिया. बाद में UPSC की तैयारी में जुट गई.