आज भी हमारे देश के कई गांव है जहाँ मुलभुत सुविधाओं की काफी कमी है. और बात बैंक की आ जाये तो लोगो को कई किलोमीटर चल कर पैसों को लेनदेन करना होता है. ऐसे जगह के लिए बैंक कई तरह की योजना भी लेकर आती रहती है. ऐसी ही एक योजना है बैंक सखी.

बैंक सखी के द्वारा कोई भी डिजिटल तरीके से किसी को भी रुपया भेज सकता है. झारखण्ड राज्य के  हजारीबाग जिले में सोनी देवी इसी कार्य में लगी हुई है. और अपने आसपास के लोगो को डिजिटल ट्रान्सफर ऑफ़ मनी में काफी सहयोग दे रही है. सोनी देवी जिला मुख्यालय से 45 किमी दूर केरेडारी प्रखंड की रहने वाली है.

सोनी 2018 में JSLPS से जुडी थी. बाद में वो बैंक सखी की शुरुआत की. आज उनका महीने का ट्रान्सफर एक करोड़ रुपया से अधिक हो जाता है. जिसमे सोनी देवी को लगभग 30 से 35 हजार रुपया की कमाई हो जाती है. सोनी देवी बताती है की उनको PM नरेन्द्र मोदी से यह प्रेरणा मिली थी. सोनी देवी की ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से वह प्रधानमंत्री किसान योजना, वृद्धा पेंशन, इंश्योरेंस, विधवा पेंशन, छात्रवृत्ति सभी बैंकों में लेन-देन, आधार कार्ड, ऑनलाइन रसीद, आवासीय, जन्म प्रमाणपत्र समेत अन्य सुविधा उपलब्ध कराती हैं.