Summer Special train from Uttar Pradesh
Summer Special train from Uttar Pradesh

गर्मी छुट्टी और लग्न के समय में लोग यात्रा करते है. जिसके कारण ट्रेन में खचाखच भीड़ बढ़ जाती है. उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली , मुंबई, पंजाब गुजरात जैसे जगहों पर लोगो का आवागमन काफी होता है. कई ट्रेनों में तो नो रूम की स्थिति बन जाती है. इसी को मद्देनजर रखते हुए रेलवे ने अभी 10 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.

गोरखपुर, बनारस, छपरा, लालकुआं, और टनकपुर , सहरसा से सरहिंद और रवक्सौल से आनंदविहार के लिए कई सारी समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है. इन ट्रेनों का संचालन जून तक होगा. दिल्ली में काम कर रहे लोग अक्सर लग्न के वक्त शादी व्याज में शामिल होने के लिए गाँव जाते है , ये भी भीड़ का कारण बन जाता है.

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, कानपूर, लखनऊ और वाराणसी जैसे जगह से कई सारे लोग बाहर काम करते है. इसीलिए गोरखपुर-छपरा से दिल्ली-मुंबई रूट पर चलने वाली ट्रेनों में नो रूम की स्थिति का ऐलान किया गया है. आइये जानते है सभी समर स्पेशल ट्रेन के नाम, ट्रेन के नंबर और समय सरणी.

तिथिट्रेन संख्याट्रेन का नाम
28 अप्रैल05023/24गोरखपुर-आनंदविहार साप्ताहिक स्पेशल
19 अप्रैल05053/54गोरखपुर-बांद्रा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
26 अप्रैल05005/06गोरखपुर-अमृतसर समर स्पेशल ट्रेन
20 अप्रैल05303/04गोरखपुर-महबूबनगर समर स्पेशल ट्रेन
1 मई05115/16छपरा-आनंदविहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन
26 अप्रैल05049/50छपरा-अमृतसर साप्ताहिक समर स्पेशल
18 अप्रैल05193/94छपरा-पनवेल साप्ताहिक समर स्पेशल
30 अप्रैल05047/48बनारस-अमृतसर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
22 अप्रैल05097/98टनकपुर-देवरी त्रैसाप्ताहिक समर स्पेशल
21 अप्रैल05045/46लालकुआं-राजकोट साप्ताहिक समर स्पेशल