Kanpur Lucknow Expressway: कानपुर और लखनऊ दो महत्वपूर्ण शहरों के बीच एक नई क्रांति की शुरुआत हो चुकी है. यहाँ के लोगो को एक और शानदार एक्सप्रेसवे की सौगात दी गई है. अब कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे के मदद से एक शहर से दुसरे शहर आने-जाने में सिर्फ 25 से 30 मिनट का समय लगेगा. यह कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे इन दोनों शहर की रूप रेखा बदल कर रख देगा.

कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे का कार्य काफी तेजी से किया जा रहा है. इसकी कुल लम्बाई 63 किमी है. इसको दो फेज में बनाया जा रहा है. पहला फेज में 18 किमी का काम होगा. जो बनी के पास तक होगा. इस 18 किलोमीटर में 12 किमी एलिवेटेड एक्सप्रेस वे होगी. जिसमे 360 पिलर होंगे. आधे से ज्यादा पिलर का निर्माण हो चूका है. ज्यादातर पिलर की कास्टिंग भी पूरी कर ली गई है. इस एक्सप्रेसवे का दूसरा फेज 45 किलोमीटर का है . यह फेज पूरा एक ग्रीनफील्ड सेक्शन है.

कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे के उन्नाव के पास सड़को पर मिट्टी डालने का काम भी ख़त्म कर लिया गया है. साईं नदी के लिए नाले का भी कार्य चल रहा है. जंगल से गुजर रहे इस एक्सप्रेसवे में ग्रीनफील्ड का भी काम तेजी से चल रहा है.

आइये जानते है इस परियोजना की कुछ मुख्या बाते :

परियोजना का मुख्य बिंदुसमय
यात्रा समय35 मिनट
कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे की लम्बाई63 किलोमीटर
कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे पहला फेज18 किमी
दुसरा फेज45 किमी
ग्रीनफ़ील्ड की लम्बाई45 किमी