अगर आपको जीवन में आगे बढ़ना है तो उसका एक मात्र उपाय है और वो है शिक्षा. शिक्षा के अलावा जीवन में उन्नत्ति संभव ही नहीं है. और लाइब्रेरी अर्थात् पुस्तकालय शिक्षा का मंदिर माना जाता है. अगर कोई विद्यार्थी लाइब्रेरी जाता है तो उसे हम मंदिर जाना कह सकते है. तो आइये आज हम जानते है उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के सबसे पुराने लाइब्रेरी के बारे में.

यह अनोखी लाइब्रेरी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में स्थित है. इस लाइब्रेरी की स्थापना 1864 में हुई थी. मतलब यह है की यह लाइब्रेरी अभी 165 वर्ष पुराना है. यह पुस्तकालय सिर्फ पुराना ही नहीं बल्कि इसमें लगभग एक लाख 25 हजार दुर्लभ किताबे रखीं हुई है.

यह लाइब्रेरी प्रयागराज के जिला पुस्तकालय के चंद्रशेखर आजाद पार्क में स्थित है. सबसे खास बात इस लाइब्रेरी की यह है की इसमें रजिस्ट्रेशन का चार्ज सालाना मात्र एक सौ रुपया है. मतलब यह की आप एक सौ रुपया का रजिस्ट्रेशन करवा लीजिये और एक वर्ष तक इस लाइब्रेरी में आ कर पढाई कर सकते है. यह एक शानदार ऑफर है.

जिनको भी इस लाइब्रेरी में रजिस्ट्रेशन करवाना है उनको सुबह 11:00 बजे से लेकर दोपहर 1:00 बजे तक लाइब्रेरी में पहुच जाना होता है. फिर आगे की प्रकिया शुरू की जाती है. जिन लोगो को वहां की किताबे घर ले जानी है उनको 500 रुपया सिक्यूरिटी अमाउंट जमा करवाना होता है.