महाकुंभ 2025 जैसे – जैसे नजदीक आ रहे है वैसे वैसे प्रयागराज रेलवे स्टेशन के रेनोवेशन के काम में और तेजी लाइ जा रही है. महाकुंभ के कारण ही प्रयागराज रेलवे स्टेशन का नव निर्माण चल रहा है ताकि देश विदेश से आने वाले लोगो को यहाँ सभी तरह की सुविधा प्रदान की जा सके. चल रहे इस काम को लेकर लगभग दो दर्जन ट्रेन को प्रयागराज स्टेशन से डाइवर्ट करके छिकवी स्टेशन कर दिया गया है.

आइये जानते है वो कौन कौन से ट्रेन है को प्रयागराज के बजाय छिकवी जायेगा. इन ट्रेनों में अहमदाबाद, पुणे, सूरत, और मुंबई जैसे प्रमुख शहरों के ट्रेन शामिल है. प्रयागराज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 7 और 8 पर निर्माण कार्य चल रहा है. इसीलिए आगामी 11 जून तक इस प्लेटफार्म पर आने वाली ट्रेन अब छिकवी से होकर गुजरेगी.

सभी ट्रेनों के नाम निचे दिए गए है:

ट्रेन नामट्रेन संख्यातिथि
दादर-बलिया0102529 अप्रैल से 10 जून
बलिया-दादर0102628 अप्रैल से 09 जून
जालना-छपरा07651एक मई से पांच जून
छपरा-जालना07652तीन मई से सात जून
एलटीटी-रक्सौल1526829 अप्रैल से 10 जून
पुणे-गोरखपुर1103702 मई से 06 जून
गोरखपुर-पुणे11038चार मई से आठ जून
पुणे-दरभंगा11033एक मई से पांच जून
दरभंगा-पुणे11034तीन मई से सात जून
रांची-एलटीटी18609एक मई से पांच जून