उत्तर प्रदेश में कही धुप तो कही छांव. पूर्वी उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है. लोगो का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. दिन के 1 बजे के बाद तो जैसे बेहोशी की हालत होती है. IMD ने पूर्वी यूपी में लू और हीट वेव का अलर्ट जारी किया हुआ है. वहीँ दूसरी तरफ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हालात बिलकुल भिन्न है. उस तरफ तो मुसलाधार बारिश के आसार है. लखनऊ स्थित मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आंधी तूफान और भारी बारिश के संकेंत दे दिए है.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश जैसे मेरठ और अलीगढ के आसपास के क्षेत्रों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर है. यहाँ दिन में तो गर्मी रहती है लेकिन शाम होते होते आसमान में बादल आ जाते है. तेज चलती हवाए में नमी है. जिसमे कारण रात को तापमान में कमी आ जाती है. आइये जानते है की किस किस जिले में होगी बारिश . पूरा लिस्ट निचे दिया गया है.

यहाँ होगी बारिश
मथुरा
अलीगढ़
बुलंदशहर
मुजफ्फरनगर
बागपत
रामपुर
बिजनौर
सहारनपुर
मुरादाबाद
आगरा
मेरठ
ज्योतिबाफुले नगर

वहीँ पूर्वी यूपी में तो IMD ने लू चलने के ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिए गए है. इधर का अधिकतम तापमान 42 डिग्री से 45 डिग्री को छू सकता है. साथ ही उमस बढ़ने से यही वातावरण में 48 डिग्री जैसा फील आने लगता है. IMD लखनऊ के द्वारा जरी किये गए कुछ शहरों के तापमान की जानकारी इस प्रकार है.

शहरन्यूनतम तापमान (°C)अधिकतम तापमान (°C)
कानपुर20.642
लखीमपुर खीरी2740
हरदोई2541.5
बाराबंकी2341.8
लखनऊ23.442