Uttar Pradesh Weather Update : उत्तर प्रदेश कई जिलों और शहरों में मौसम का अचानक परिवर्तन हो रहा है. आज से बस 3 दिन पहले पुरे सूबे में भीषण गर्मी थी. एक भी बूंद बारिश का कहीं भी नहीं गिर रहा है. आसमान से तो जैसे आग ही बरस रहा था. लेकिन अब उत्तर प्रदेश के लोगो के लिए यह एक खुशखबरी से कम नहीं है. लखनऊ मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है.

जैसा कि IMD ने अपडेट किया है की पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण उत्तर प्रदेश की पूर्वी जिलों और मध्य प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में भारी बारिश होगी. इन जगहों पर घनघोर काले बादल का गर्जन के साथ तेज हवाएं भी चलेंगी. और कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है.

लेकिन बाकि जिलों में भीषण गर्मी जारी रहेगा. तापमान सामान्य से 4 डिग्री ऊपर रहने की सम्भावना है. IMD ने आने वाले 10 दिनों के लिए heat wave का येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है. लोगो को ये हिदायत की गई है की वो दिन के 1 बजे से 4 बजे के बीच जरुरी होने पर ही घर से निकले.

बता दें की IMD ने दिल्ली में बदले मौसम की वजह से उत्तर प्रदेश में अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान में गिरावट अंदेशा लगाया है. अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस होगा, जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

आइये जानते है उत्तर प्रदेश के कुछ महत्वपूर्ण जिलों के तापमान के बारे में :

स्थानअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
बरेली42 डिग्री Celsius22 डिग्री Celsius
शाहजहांपुर42 डिग्री Celsius24 डिग्री Celsius
नजीबाबाद42 डिग्री Celsius22 डिग्री Celsius
मुरादाबाद42 डिग्री Celsius22 डिग्री Celsius
मुजफ्फरनगर42 डिग्री Celsius22 डिग्री Celsius
मेरठ42 डिग्री Celsius24 डिग्री Celsius
आगरा42 डिग्री Celsius24 डिग्री Celsius
अलीगढ़42 डिग्री Celsius24 डिग्री Celsius
बुलंदशहर42 डिग्री Celsius22 डिग्री Celsius
इटावा42 डिग्री Celsius24 डिग्री Celsius
नोएडा36 डिग्री Celsius25 डिग्री Celsius
गाजियाबाद36 डिग्री Celsius25 डिग्री Celsius
आजमगढ़36 डिग्री Celsius24 डिग्री Celsius
हापुड़36 डिग्री Celsius24 डिग्री Celsius
सहारनपुर36 डिग्री Celsius24 डिग्री Celsius
कन्नौज36 डिग्री Celsius24 डिग्री Celsius
हरदोई36 डिग्री Celsius24 डिग्री Celsius