प्रयागराज जो पहले के ज़माने में इलाहाबाद के नाम से भी जाना जाता था. लेकिन इस जगह का अब नाम बदल कर प्रयागराज कर दिया है. प्रयागराज उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण शहरों में से एक है। इस शहर का रेलवे जंक्शन रेलवे नेटवर्क के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र है. प्रयागराज से उत्तर भारत के कई राज्यों के बीच यातायात को संचालित करता है.

बता दें की प्रयागराज जंक्शन पर प्लेटफार्म नंबर सात और आठ पर अभी कंस्ट्रक्शन का काम शुरू हो रहा है. जिसके कारण इस प्लेटफार्म से खुलने वाली गाड़ी को अब छिवकी से चलाने का निर्णय लिया गया है. कुल मिला कर 24 ट्रेनों को प्रयागराज से छिवकी स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया है। इन ट्रेनों का मार्ग अब प्रयागराज के निकट स्थित छिवकी के माध्यम से होगा।

उत्तर मध्य रेलवे प्रशासन ने शनिवार को इन ट्रेनों की सूची जारी की है. जो निचे दिए गए है.

ट्रेन संख्याट्रेन का नामतारीख सीमा
15559दरभंगा-अहमदाबाद1 मई से 5 जून तक
15560अहमदाबाद-दरभंगा3 मई से 7 जून तक
15018गोरखपुर-एलटीटी काशी एक्सप्रेस28 अप्रैल से 11 जून तक
15017एलटीटी-गोरखपुर काशी एक्सप्रेस27 अप्रैल से 10 जून तक
15267रक्सौल-एलटीटी27 अप्रैल से 8 जून तक
15268एलटीटी-रक्सौल29 अप्रैल से 10 जून तक
11037पुणे-गोरखपुर02 मई से 06 जून तक
11038गोरखपुर-पुणे4 मई से 8 जून तक
11033पुणे-दरभंगा1 मई से 5 जून
11034दरभंगा-पुणे3 मई से 7 जून
18609रांची-एलटीटी1 मई से 5 जून
18610एलटीटी-रांची3 मई से 7 जून
12381हावड़ा-नई दिल्ली28 अप्रैल से 09 जून
12382नई दिल्ली-हावड़ा29 अप्रैल से 10 जून तक
22131पुणे-बनारस ज्ञानगंगा एक्सप्रेस29 अप्रैल से 10 जूनतक
22132बनारस-पुणे ज्ञानगंगा एक्सप्रेस1 मई से 5 जून तक
19421अहमदाबाद-पटना28 अप्रैल से 9 जून तक
19422पटना-अहमदाबाद30 अप्रैल से 11 जून तक
01025दादर-बलिया29 अप्रैल से 10 जून तक
01026बलिया-दादर28 अप्रैल से 09 जून तक
01027दादर-बलिया27 अप्रैल से 09 जून तक
01028बलिया-दादर27 अप्रैल से 11 जून तक
07651जालना-छपरा1 मई से 5 जून तक
07652छपरा-जालना3 मई से 7 जून तक