Schedule of summer special trains
Schedule of summer special trains

गोरखपुर, बनारस कानपूर के लोग अगर गर्मियों के गाँव घुमने का प्लान कर रहे है तो यह खबर आपके लिए है. ट्रेन में अक्सर खाली सीट नहीं मिलती है. ट्रेन की धक्का मुक्की से बचने के लिए रेलवे ने सभी ट्रेन के फेरे में बढ़ोतरी कर दी है. लेकिन कई बार नियमित ट्रेनों में टिकट मिलने में परेशानी होती है। उत्तर प्रदेश के कई शहर से होकर मध्य प्रदेश और बिहार जाएगी ये ट्रेन.

जो भी यात्री इन ट्रेनों में यात्रा की सोच रहे है तो शेड्यूल देखकर तुरंत रिजर्वेशन कर सकते हैं। ट्रेनें अप्रैल से शुरू होकर जून तक चलेंगी। इन विशेष ट्रेनों के माध्यम से, यात्रियों को गर्मियों के दिनों में आरामदायक और सुरक्षित सफर का अनुभव मिलेगा।

ट्रेन संख्या: 01054
ट्रेन का नाम: बनारस – लोकमान्य तिलक (ट.)
समय सारिणी: बनारस से बुधवार को चलेगी

ट्रेन संख्या: 01045/01046
ट्रेन का नाम: लोकमान्य तिलक (ट.) – प्रयागराज – लोकमान्य तिलक (ट.)
समय सारिणी: मुंबई से मंगलवार और प्रयागराज से बुधवार को चलेगी

ट्रेन संख्या: 01409/01410
ट्रेन का नाम: लोकमान्य तिलक (ट.) – दानापुर – लोकमान्य तिलक (ट.)
समय सारिणी: मुंबई से सोमवार और शनिवार, दानापुर से मंगलवार और रविवार को चलेगी

ट्रेन संख्या: 01053
ट्रेन का नाम: लोकमान्य तिलक (ट.) – बनारस
समय सारिणी: मुंबई से गुरुवार को चलेगी

ट्रेन संख्या: 01043/01044
ट्रेन का नाम: लोकमान्य तिलक (ट.) – समस्तीपुर – लोकमान्य तिलक (ट.)
समय सारिणी: मुंबई से गुरुवार को, समस्तीपुर से शुक्रवार को चलेगी

ट्रेन संख्या: 01123/01124
ट्रेन का नाम: लोकमान्य तिलक (ट.) – गोरखपुर – लोकमान्य तिलक (ट.)
समय सारिणी: मुंबई से शुक्रवार को, गोरखपुर से शनिवार को चलेगी

बता दें की मुंबई से बनारस की लिए एक सप्ताहिक ट्रेन है। इस ट्रेन का संचालन 4 अप्रैल से 27 जून तक होगा। दूसरी ट्रेन सोमवार व शनिवार को चलेगी। इस ट्रेन का मार्ग मुंबई से लेकर बिहार के तक का है। एक और ट्रेन समस्‍तीपुर के लिए है।