Agra Metro
Agra Metro

बीते महीने 6 मार्च को उत्तर प्रदेश की ताज नगरी आगरा में मेट्रो की शुरुआत की गई थी. इस मेट्रो को खुद प्रधानमंत्री और मुख्य मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. यह आगरा मेट्रो स्थानीय और टूरिस्ट दोनों के लिए काफी लाभदायक था. क्योकि इस मेट्रो में यात्रा करना काफी आरामदायक होता है. लेकिन हल ही में सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हुआ है जिसमे देखा जा सकता है की मेट्रो के अन्दर दुर्दशा हो चूका है.

सोशल मीडिया पर आगरा मेट्रो को लेकर एक वीडियो वायरल हुआ है. विडियो में साफ़-साफ़ देखा जा सकता है की डिब्बे के अंदर कई बच्चों और महिलाओं की भीड़ है। लोग सफ़र कर रहे है. लेकिन वहां पर डब्बे के अन्दर साफ़-सफाई नहीं दिख रही है. बेपरवाह लोगो ने मेट्रो के अन्दर ही मुमफली खाकर फेक दिया है. इस वीडियो ने नेटीजन्स को आंदोलित कर दिया।

विडियो में आगरा मेट्रो का नजारा कुछ ऐसा लग रहा था. मानो जैसे कोई लोकल ट्रेन का डब्बा है. लोग इस हालत को देख कर हैरान हो गए है. अभी एक महिना होने में कुल 3 दिन बाकी है. और आगरा मेट्रो की स्थिति अच्छी नहीं है. अगर लोग जागरूक नहीं होने तो ऐसे व्यस्था का कोई फयेगा नहीं है.

उस वीडियो में दिखाई गई गंदगी की बहार और डिब्बे के अंदर की अव्यवस्था ने लोगों को अचम्भित कर दिया। यह अनायास ही लोकल ट्रेनों की याद दिलाता है, जिनमें भी अक्सर ऐसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं।

आगरा मेट्रो की इस दुर्दशा ने स्पष्ट किया कि आम नागरिक भी उतने ही जिम्मेदार होते है जितना प्रशाशन। सुरक्षा, साफ-सुथराई और उपयोगिता को लेकर सरकार को सख्ती से काम करने की जरूरत है। लोगों की आसानी के लिए उच्च गुणवत्ता वाली सुविधाएं प्रदान करना महत्वपूर्ण है।